पीएम मोदी सी प्लेन से पहुंचे धरोई डैम

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवर से सी-प्लेन के जरिए धरोई डैम पहुंच चुके हैं। करीब 30 मिनट की यात्रा के बाद पीएम मोदी धरोई डैम पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए कैंसिल कर दिया गया था। अब पीएम मोदी सी प्लेन से साबरमती रिवर फ्रंट जाएंगे और मंदिर के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा। बुधवार को दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए सी प्लेन का प्रयोग करने वाले हैं। पीएम मोदी रिवर फ्रंट से एम्बिफियस एयरक्राफ्ट में सवार होकर, शक्ति पीठ अम्बाजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे और धरोई डैम में उतरेंगे। इसके बाद वे वहां से निकल कर 65 किलोमीटर दूर शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करने सडक़ के रास्ते जाएंगे। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे, लेकिन प्रशासन से रोड शो की मंजूरी नहीं मिली। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्विटर पर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी।