भागवत का त्रिपुरा दौरा: पांच दिन करेंगे मंथन

अगरतला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिवसीय त्रिपुरा दौरा कल से शुरू होगा। इस दौरान वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने के लिए संघ के संगठनात्मक कार्य की समीक्षा करेंगे।
आरएसएस के सूत्रों ने आज बताया कि भागवत पूर्वोत्तर क्षेत्र के पदाधिकारियों से वार्तालाप करेंगे। संघ प्रचारक मनोरंजन प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी कल से शुरू हो रहे अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान आरएसएस पदाधिकारियों के साथ उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संगठनात्मक कार्य की समीक्षा करेंगे। वह रविवार को यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र को संगठनात्मक रूप से चार प्रांतों-मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर असम और दक्षिण असम में बांटा गया है।प्रधान ने कहा कि त्रिपुरा, मिजोरम और बराक घाटी को दक्षिण असम प्रांत में रखा गया है।आरएसएस प्रमुख 19 दिसंबर को राज्य से रवाना होंगे।भागवत के दौरे का काफी महत्व है क्योंकि त्रिपुरा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा इस राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है जहां वर्तमान में माकपा का शासन है।