टी 20 सीरीज: घोषित हुई श्रीलंका की टीम

खेल डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 20 दिसम्बर से खेली जायेगी। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जायेगा। इसके लिए 15 सदस्यों वाली श्रीलंकाई टीम घोषित हो गयी है। इसमें लसिथ मलिंगा को शामिल नहीं किया गया। टीम की कप्तानी थिसारा परेरा को सौंपी गयी है।
युवराज का रिकॉर्ड टूटा, 15 साल के खिलाड़ी ने 1 ओवर में लगाए 7 छक्के
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उपुल थरंगा, कुसाल परेरा और गुनाथिलका को शामिल किया गया है। इनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और सदीरा समरविक्रमा को भी जगह दी गई है। गेंदबाजों में सचिथा पथिराना, धनंजया और चमीरा को जगह दी गई है।
बता दें कि इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इस सीरीज का पहला और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। वहीं इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने जीता और दूसरा मैच भारत ने जीता था।
थिसारा परेरा (कप्तान), थरंगा, मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दनुष्का गुनाथलिका, निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर), करुणारत्ने, समरविक्रमा, शनका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचिथा पथिराना, धनंजया डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंथ चमीरा