यूपी दिवस 24 को: भव्य आयोजन की तैयारी

लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कराया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के अवसर पर 24 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने हेतु व्यापक विभागवार कार्य योजना बनाकर आगामी एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के दिन प्रत्येक जनपद-एक प्रोजेक्ट को लांच कराने हेतु व्यापक कार्य योजना यथाशीघ्र बनाकर प्रस्तुत की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के विकास कार्यों की परियोजनाओं को लांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि उत्तर प्रदेश दिवस के दिन विभिन्न कलाओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले एवं विभूतियों को पुरस्कृत करने हेतु सम्बन्धित विभागों को योजनावार विवरण यथाशीघ्र तैयार कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त करना होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ मनाये जाने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के दिन राजधानी लखनऊ के साथ-साथ जनपद स्तर पर भी मा0 जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी कराने के साथ-साथ जन विकास कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक्शन प्लान फार डवलपमेंट इन यूपी अर्थात ‘उत्तर प्रदेश में विकास की संभावनायें’ विषय से छात्र-छात्राओं को जोडऩे हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थीगणों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु ऑनलाइन प्रजेंटेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि 10 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण देने वाले विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष उनके प्रस्तुतिकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय से सम्पन्न करा लिया जाये, ताकि विजयी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में सम्मानित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के अन्तर्गत कुश्ती, कबड्डी, हॉकी या जिम्नास्टिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले पुरस्कारों के अन्तर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार चयन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाये।