नये साल पर दिल्लीवालों की जेब होगी ढीली

नई दिल्ली। दिल्ली वालों के लिए एक ऐसी खबर है जिससे उन्हें अपनी जेबें और ढीली करनी होंगी। पानी के बाद अब बिजली का बिल आपकी पॉकेट पर बोझ बढ़ाएगा। दिल्ली वालों को बढ़े बिल का झटका नए साल में लगाने की तैयारी है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली की बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर कम से कम 30 प्रतिशत तक बिजली बिल बढ़ाने की सिफारिश भेजी है।
कंपिनयों ने तर्क दिया गया है कि बीते तीन सालों से बिजली की दरों में इजाफा नहीं किया है। इस वजह से लगातार वित्तीय घाटा बढ़ रहा है। बिजली कंपनियों के प्रस्तावों पर आयोग ने आम जनता से उनकी आपत्ति मांगी है। इन आपत्तियों व सुझावों को 31 जनवरी तक स्वीकार किया जाएगा। आयोग के पास बीएसईएस यमुना, राजधानी व टीपीडीडीएल तीनों ही कंपनियों की तरफ से नए टैरिफ में बढ़ोत्तरी किए जाने की सिफारिश की गई है। तर्क दिया गया है कि कंपनियों की बेहतर सुविधाओं को जारी रखने के लिए जरूरी है कि उसे टैरिफ के माध्यम राहत दी जाए।