जेल में बंद निर्दोष से मिले डा. बाजपेयी

bjp
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी द्वारा बिवार कांड की जांच के लिए गठित कमेटी जिनमें विधान मण्डल दल के उपनेता सतीश महाना, विधायायिका कृष्णापासवान, सेवा निवृत्त आईजी राजेश राय, सेवा निवृत्त डीआईजी उमानाथ सिंह तथा अमर सिंह  प्रमुख है। कमेटी आज हमीरपुर जाकर बिवार कांड की विस्तृत जांच की है, जिसकी रिर्पोट प्रदेश अध्यक्ष को दिया है। प्रदेश अध्यक्ष डा. बाजपेयी ने बताया की जांच रिर्पोट हम केन्द्र सरकार को भी भेंजेगें।
भाजपा अध्यक्ष स्वयं भी आज हमीरपुर जेल में बंद उन 16 निर्दोश लोगों से मिलें जिन्हें हमीरपुर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जबरिया फर्जी मामला बनाकर जेल में बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि नजीरूदीन जो कि एक स्कूटर मैकेनिक है, दुकान बन्द करके घर जा रहा था, दयाशंकर नाई का काम करता है सैलून बंद कर गांव जा रहा था, रूप सिंह कानपुर से परीक्षा देकर आया था, उसका टिकट और एडमिट कार्ड थाने में जमा कराकर जेल भेज दिया। इसी तरह कपिल उर्फ अभिनव तथा आदित्य उर्फ प्रणव दोनों स्थानीय पत्रकार है, को भी जेल भेज दिया जबकि इन दोंनो ने एसडीएम को थाने में बाडी प्रोटेक्टर पहनाया था।