शिवेसना ने दिया बीजेपी को तलाक: सामना ने किया साफ

मुंबई। मोदी सरकार ने वैसे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल कर सदन का विश्वास जीता, लेकिन इस जीत में भी एक बड़ी हार छिपी नजर आ रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से गैरहाजिर रहकर और फिर लोकसभा में मोदी बनाम राहुल की लड़ाई में कांग्रेस अध्यक्ष को विजेता कह शिवसेना ने शायद साफ कर दिया है कि उनका और बीजेपी का साथ अब अंतिम सांसें गिन रहा है। वैसे तो शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते काफी समय से तल्ख चल रहे हैं लेकिन पिछले शुक्रवार को यह अपने सबसे बुरे दौर में पहुंचते दिखे। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ जब मोदी सरकार नंबर गेम के मामले में अपने को अधिक सशक्त दिखाने की कोशिश कर रही थी, शिवसेना ने उसी मोड़ पर साथ छोड़ दिया। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने अपने सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से बाहर रहने का आदेश दे दिया।
उद्धव ठाकरे के इस कदम ने महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को करीब करीब अंत पर लाकर खड़ा कर दिया। जो थोड़ी सी कसर बची रह गई थी, वह शनिवार को पूरी कर दी गई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में पीएम को गले लगाते हुए राहुल गांधी की तस्वीर छापी और लिखा कि भाई, आपने हमें जीत लिया। बीजेपी एक बार के लिए वोटिंग से शिवसेना के गैरहाजिर रहने को बर्दाश्त कर भी लेकिन दुश्मन नंबर 1 राहुल गांधी की यह तारीफ शायद मोदी-शाह की जोड़ी को रास न आए।