प्रेसीडेंट कोविंद का केरल दौरा: तीन दिन रहेंगे

तिरूवनंतपुरम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के केरल के दौरे पर कल यहां पहुंचेंगे । सरकारी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति यहां छह तारीख को केरल विधानसभा के हीरक जयंती समारोह के समापन सत्र लोकतंत्र के त्यौहार का उद्धाटन करेंगे । उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल पी सदाशिवन, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथल्ला के भी इस समारोह में शामिल होने की संभावना है ।सूत्रों के अनुसार सात अगस्त को राष्ट्रपति प्रदेश के त्रिसूर में स्थित संत थॉमस कालेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह दिल्ली लौट आयेंगे ।प्रदेश के दौरे में राष्ट्रपति का कार्यक्रम गुरूवायूर स्थित कृष्ण मंदिर में भी जाने का है ।