एलजेए पत्रकारों को मुहैया करायेगी फ्री एम्बुलेंस सेवा

लखनऊ। पत्रकारों के साथ आए दिन होने वाली आकस्मिक घटना औऱ उसके पश्च्यात समय पर चिकित्सा सुविधाओं का आभाव के चलते पत्रकारों का परेशान होना आम बात हो गयी है।इसी को ध्यान मे रखते हुए एलजेए लखनऊ के पत्रकारों के लिए जल्दी ही निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करेगा।
लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन एलजेए की मुरली भवन कार्यालय मे हुई बैठक में अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने आये हुए उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों के सम्मुख प्रस्ताव रखते हुए बताया कि सामाजिक स्तर पर पत्रकारों को न्यूनतम वेतन पर काम करना पड़ता हैं, उसी नाममात्र वेतन से परिवार को चलाना पत्थर से पानी निकालने जैसा होता हैं, ऐसे में परिवार के किसी सदस्य पर आकस्मिक बीमारी पड़ जाती हैं तो पत्रकार की क़मर को तोड़ कर रख देती है, इन्ही सभी बिन्दुओं पर विचार करने के उपरांत एलजेए संगठन ने निर्णय लिया है कि लखनऊ के पत्रकारों के साथ घटने वाली आकस्मिक स्वास्थ्य हानि पर संगठन के प्रत्येक पत्रकार सदस्य का दुर्घटना बीमा करवाया जायेगा जिससे उसकी आर्थिक मदद हो सके,साथ ही चिकित्सालय में भर्ती होने के बाद पत्रकार मरीज़ को बेड सोल से बचाने हेतु दो ऐयर बैड़ ( बेडसोल से बचाने वाले गद्दे )की व्यवस्था की गई है साथ ही एक व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है।जो कोई भी पत्रकार इसको जरूरत पडऩे पर संस्था से समर्पक करके नि:शुल्क ले सकता है। पत्रकारों को राजधानी में सुगम,सस्ता व अचछा इलाज मिल सके इसके लिए बैठक दौरान ही लखनऊ के मुख्य चिकित्सा आधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए बताया कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि विभिन्न राजकीय चिकित्सालय स्तर पर विशेष ध्यान देते वरिष्ट डाक्टर टीम के द्वारा पत्रकार अथवा उसके पारिवारिक सदस्य को उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा।पत्रकार हित में एलजेए संगठन के एक दजऱ्न पत्रकारों ने स्वेक्षा से किसी पत्रकार या उसके परिवार के सदस्य को जरूरत पडऩे पर खून दान करने के लिये अपना अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज कराया।इस पर अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने सभी की सहमति से जल्दी ही एक खून दान शिविर का आयोजन किये जाने की बात कही, साथ ही पत्रकारों का उत्पीडऩ करने वालों से निपटने के लिए एक टीम बनायी जायेगी जो कभी भी किसी भी स्तिथि से निपटने हेतु तैयार रहेगी। इस उत्साहित घोषणा पर सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अपना समर्थन दर्ज कराया। पिछली बैठक में जरूरतमंद पत्रकारों की आर्थिक मदद करने के निणर्य पर आज की बैठक के दौरान तमाम पत्रकार साथियों ने पत्रकार सहायता कोष में स्वेच्छा से धन भी दिया जिसका फायदा कोई भी पत्रकार साथी बीमारी की स्थिति में संगठन से सम्पर्क करके उठा सकता है। एलजेए की इस बैठक आलोक त्रिपाठी, चाँद फरीदी, रूपेन्द् उपाध्याय, संजय पाड़ेय, त्रिनाथ कुमार शर्मा, वीरेन्द् पाड़ेय, अरविन्द मिश्रा, राशिद सिद्दीकी, अर्जुन दिवेदी, नवीन मसीह, सुनील चन्द्र त्रिपाठी, रवि शर्मा, दिनेश रावत, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सारिक, रोहित बाजपेयी, बृजेन्द्र सिंह व जफर सहित बड़ी सख्या मे पत्रकार उपस्थित थे।