सुषमा का बयान: मोदी की खुली पोल

नई दिल्ली। देश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैम्प पर किए गए हवाई हमले के दौरान किसी पाकिस्तानी सैनिक या उसके नागरिक की मौत नहीं हुई थी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय सेना को ऑपरेशन के लिए खुली छूट दी गई दी और कहा गया था कि इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी नागरिक की मौत नहीं होनी चाहिए, यहां तक की किसी पाकिस्तानी सैनिक को भी नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
बीजेपी की सीनियर नेता ने कहा- हमारे सैनिकों से यह कहा गया था कि वह जैश-ए-मोहम्मद को लक्ष्य बनाए, जो पुलवामा आतंकी हमले के लिए कसूरवार है और सेना ने वैसा ही किया। आतंकी कैंप को तबाह कर वापस लौट आई।
गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर 26 फरवरी को हमला किया था।