शाह ने दी राहुल को चुनौती: पढक़र आयें सीएए

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे ये साबित करते दिखाएं कि नागरिकता संशोधन कानून भारतीय मुस्लमानों की नागरिकता छीन लेगा या फिर कानून को ढंग से पढक़र आएं। सीएए के खिलाफ लोगों को एंटी दलित बताते हुए शाह ने कहा कि नए कानून में ऐसा कुछ है ही नहीं जो मुस्लमानों की नागरिकता को छीने। उन्होंने राहुल गांधी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने कहा कि- मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि सीएए को पूरी तरह से पढक़र आएं। अगर उन्हें इसमें कुछ भी ऐसा दिखता है जिससे भारतीय मुस्लमानों की नागरिकता छीनी जाएगी तो हमारे संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी उनके साथ वाद विवाद करने को तैयार हैं। बीजेपी के राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान के तहत सीएए को लेकर कर्नाटका के हुबली में एक सभा में बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है।