नोएडा के डीएम और सीएमओ पर सीएम नाराज

नोएडा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा में बढ़ते हुए मरीजों के बारे में जानकारी ली और अफसरों को जमकर लताड़ लगायी। सीएम ने नोएडा के अफसरों को जमकर फटकारा और सुधरने को कहा। डीएम बीएन सिंह, सीएमओ को सीएम ने चुप रहने को कहा। सीजफायर कंपनी की तालाबंदी पर सीएम ने कहा कि इसकी तालाबंदी अभी तक क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि दो महीने से क्या कर रहे थे। सीएम ने कंट्रोल रूम के सही से काम न करने पर फटकार पर भी खूब खरी खोटी सुनाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कोरोना के मरीजों की बढ़ रही संख्या तथा विदेश से नोएडा में आए लोगों की पूरी जानकारी व उनकी समुचित जांच न होने से नाराज थे। मीटिंग में जब सीएमओ ने बोलना चाहा तो मुख्यमंत्री ने उन्हे भी डांट कर चुप करा दिया। मुख्यमंत्री ने नोएडा में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण भी किया। डीएम बीएन सिंह के मुख्यमंत्री की मीटिंग में तमाशे से हडक़ंप मच गया है। बीएन सिंह सबसे लंबे समय से नोएडा में डीएम हैं, उन्हे दिल्ली से डेपुटेशन पर बुलाकर नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।