यूपी में जारी है कोरोना कहर: 22 नये मरीज

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस कहर जारी है। प्रतिदिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 22 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली हैं। इनमें आगरा के 19, सीतापुर के 3, हरदोई के 1 मरीज शामिल हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 37 जिलों से अब तक 391 केस सामने आए हैं, जिनमें से 187 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। अब तक सामने आए कोरोना संक्रमित केसों में 0 से 20 वर्ष वर्ग के 16त्न, 21 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के 44त्न, 41 से 60 वर्ष उम्र वर्ग के 27त्न और 60 से अधिक उम्र के 13त्न लोग शामिल हैं।
लखनऊ केजीएमयू की गुरुवार को जारी कोरोना जांच में रिपोर्ट सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या आगरा की है। 19 नए मरीजों को मिलाकर आगरा में 86 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। इसके अलावा नोएडा में 58 ; मेरठ में 33 ; गाजियाबाद और लखनऊ में 28 ; सहारनपुर और शामली में 17-17 ; कानपुर 8 और सीतापुर में 10, वाराणसी में 7 ; बरेली और महाराजगंज में 6-6 ; गाजीपुर, गाजीपुर और बस्ती में 5-5 ; लखीमपुरखीरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ और हाथरस में 4-4 ; जौनपुर, हापुड़, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर में 3-3 ; बागपत, पीलीभीत, मिर्जापुर, मथुरा, रायबरेली, बांदा और मुरादाबाद में 2-2 ; औरैया, बाराबंकी, बदायूं, हरदोई में 2 और कौशांबी में 1 मरीज हैं।