राहुल बोले: लोन डिफॉल्टर्स हैं बीजेपी के मित्र

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मिले आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या समेत 50 शीर्ष बैंक लोन डिफॉल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये माफ करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने 2014 से सितंबर 2019 तक 6.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में देश के शीर्ष 50 बैंक ऋण बकाएदारों के नाम पूछे थे, लेकिन वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया। अब, आरबीआई ने वह सूची दी है जिसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और भाजपा के कई दोस्त शामिल हैं। राहुल ने कहा , मैंने संसद में सीधा सवाल पूछा- देश के 50 शीर्ष बैंक ऋण बकाएदारों के नाम बताएं। वित्त मंत्री ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। गांधी ने मंंगलवार को एक ट्वीट में कहा, अब आरबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और बीजेपी के कई दोस्तों का बैंक धोखाधड़ी की सूची में नाम दिया है। यही कारण है कि यह सच संसद से वापस ले लिया गया था।