खाड़ी देशों में फंसे नागरिकों को लाने की मुहिम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है। विश्व के तमाम देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को विभिन्न विमानों से अपने देश लाया गया है लेकिन अभी भी खाड़ी देशों में कुछ लोग फंसे हुए हैं, इनको वापस लाने के लिए एयर इंडिया और नेवी को तैयार किया गया है। हालांकि खाड़ी देशों में कोरोना वायरस के खतरे को देकते हुए अभी इनको रोक दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कहा, हम लोग भारतीय नागरिकों को खाड़ी देशों से निकालने का प्लान बना रहे हैं। अभी हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। हमने एयर इंजिया और भारतीय नौ सेना को भी कहा है कि वो अपनी विस्तृत योजना बनाएं।
ऐसी रिपोर्ट आने के बाद दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स से कहा, हम अभी भी इस मामले पर दिल्ली से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं। निकासी का तरीका भारत सरकार द्वारा तय किया जाएगा और मुझे यकीन है कि एयर इंडिया इस मिशन में शामिल होगा। भारतीयों को वापस ले जाने के लिए नौसेना की भूमिका होगी इसकी जानकारी मुझे नहीं है। घर लौटने के इच्छुक भारतीयों से रजिस्ट्रेशन के विषय पर विपुल ने कहा, इसकी आधिकारिक प्रक्रिया शुरू होना बाकी है। इस मिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा दी जाएगी। हम इस मुद्दे पर दिल्ली से अंतिम फैसला आने का इंतजार कर रहे हैं।