पुलिस पर पथराव में 5 गिरफ्तार

सूरत। पुलिस के साथ झगड़े और उन पर पत्थरबाजी करने के बाद गुजरात की सूरत पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और दंगा के आरोपों में मंगलवार को 5 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि 300 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें अधिकतर सूरत में रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह वाकया सुबह करीब 7 बजे का है जब ढिंढोली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले ठाकोर नगर में पुलिस ड्यटी पर थी। ढिंढोली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एच.एम. चौहान ने कहा, कुछ लोग बिना किसी वजह के बाजार में घूम रहे थे। जब पेट्रोलिंग वैन पर सवार पुलिस ने उन सभी से घर में रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा तो वे गुस्से में आकर पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे। बाद में, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की और उनके साथ बहस करने लगे थे।