राजधानी में कोरोना मरीजों का सिलसिला जारी

लखनऊ। केजीएमयू में जांच किए गए 865 सैंपल में 14 मरीज कोविड 19 पॉजिटिव हैं। 14 नए मरीजों में अलीगढ़ के सात, आगरा के चार और लखनऊ तीन मरीज शामिल हैं। यूपी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2342 हो गई है। कोरोना से मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है। वहीं 654 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक मिले कुल केसों में तब्लीगी जमात और इनसे संबद्ध व्यक्तियों की संख्या 1117 है।
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को लखनऊ में सात लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। ट्रामा सेंटर में तैनात नर्स के नक्खास स्थित घर के आसपास के पांच लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। यही नहीं नर्स की मां के बाद अब उसकी बहन में भी वायरस मिले हैं। लगातार नक्खास में बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ विभाग टीमें नक्खास में लोगों की टेस्टिंग करने में जुटी हुई हैं। हॉटस्पॉट भी घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद स्थितियां काबू में नहीं आ रही है। वहीं लालबाग में सब्जी वाले के परिवार का सदस्य संक्रमित हो गया है। लालबाग में भी लोगों में भय है।