कोरोना कहर: यूपी के 6 जिलों की हालत बदतर

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सबसे खराब स्थिति तो आगरा की है। यहां अब तक 756 लोगों को कोरोना वायरस हो चुका है। इसके बाद कानपुर शहर का नंबर आता है। वहां भी आकंडा 300 के पार हो चुका है। यूपी में सबसे अधिक मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है। यहां 250 लोग अब तक कोविड 19 के शिकार हो चुके हैं। वही मेरठ में भी दिन प्रति दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां अब तक 242 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा शुरू में नोएडा में जिस तेजी से संक्रमण फैला था उस पर अब विराम लग चुका है। बावजूद इसके यहां अब तक 224 लोग बीमार हो चुके हैं।
मेरठ, कानपुर और आगरा में खराब होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण बढऩे पर उन्होंने वहां लॉकडाउन में विशेष सख्ती बरतने को कहा है। इन जिलों में विशेष टीम के रूप में वरिष्ठ आईएएस, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टीमें वहीं कैंप करें और रोज उन्हें रिपोर्ट भेजें। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश रविवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने कानपुर, मेरठ और आगरा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन न होने पर नाराजग़ी जताई। उन्होंने कानपुर में यूपीसीडा के एमडी अनिल गर्ग और आईजी दीपक रतन, आगरा में प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईजी विजय कुमार, मेरठ में प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।