महिला पायलट रखेगी स्पाइस जेट

spice jet
नई दिल्ली। बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने और महिला पायलटों की नियुक्ति की तैयारी की है। इसके अलावा एयरलाइंस का इरादा कार्य के दौरान कर्मचारियों को अधिक लचीलापन उपलब्ध कराने का है। स्पाइसजेट का कहना है कि कॉकपिट में बैठना किसी भी व्यक्ति के लिए सम्मान की बात है। यह बेहद शानदार पद है। हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कॉकपिट में बैठाना चाहते हैं। एयरलाइंस की 470 पायलटों में से 50 महिला कमांडर और फस्र्ट ऑफिसर हैं। स्पाइसजेट के कर्मचारियों की संख्या 5,000 है। सूचीबद्ध कंपनियों के बोर्ड में कम से कम एक महिला निदेशक के नियम के अनुपालन के तहत निदेशक मंडल में सिंह की पत्नी को शामिल किया गया है।