एफटीटीआई में राहुल बोले: अकेला व्यक्ति करता है फैसला, मोदी पर इशारा

Congress Vice President Rahul Gandhi making a surprise appearance at a 'Meet the Press' programme of with party General Secretary Ajay Maken at Press Club in New Delhi on Friday.  Photo by Shekhar Yadav
मुम्बई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पुणे में छात्रों के बीच प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक अकेला व्यक्ति सभी फैसले करता है। उन्होंने छात्रों से पूछा कि आप परेशान क्यों हैं। देश की संसद का भी हाल ऐसा ही है। छात्रों ने राहुल से कहा कि उनके आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन समझा जा रहा है। राहुल ने छात्रों को यह भी कहा कि आपको हिंदू विरोधी समझा जाएगा। राहुल बोले कि अगर आपको (गजेंद्र चौहान) स्टूडेंट बॉडी नहीं चाहती तो फिर आपको यहां किसी भी सूरत में नहीं रहना चाहिए।