कोरोना मीटर: मरीजों की संख्या साढ़े 8 लाख के पार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आए हैं। इस महामारी से एक दिन में कुल 551 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों की बात करें तो आंकड़े करीब साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच चुका है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 8,49,553 हैं। अभी तक कोरोना के 2,92,258 एक्टिव केस हैं। वहीं अभी तक कुल 5,34,621 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी ने अभी तक 22,674 लोगों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमित आईजीआईएमएस के कोरोना संक्रमित निदेशक डॉ. आरएन विश्वास एम्स में भर्ती कराए गए हैं। पिछले सोमवार को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही पिछले चार दिनों से हो रहा था। उनकी तबियत में सुधार नहीं होते देख और शनिवार को उनकी तबियत और बिगडऩे पर उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया है।