कोरोना मीटर: 24 घंटे में आये 61 हजार मामले

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना का उत्पात जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आए हैं और 1033 मौतें हुई हैं। कुल मामले – 74,94,552 (कल से 11,776 तक गिरे), 7,83,311 सक्रिय मामले, अब तक 65,97,210 (कल से 72,615 की वृद्धि) ठीक हो चुके हैं जबकि 1,14,031 (कल से 1033 तक वृद्धि) की मौत हो गई हैं।
बता दें कि शनिवार के मुकाबले नए मामलों का आंकड़ा कम हुआ है। शनिवार के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए जबकि 837 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कुल 65,32,681 मामलों में से 7,95,087 सक्रिय, 65,24,596 ठीक हो चुके और 1,12,998 मौतें शामिल हैं। कोरोना वायरस को लेकर अब लगातार राहत की खबर मिल रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है मगर सुकून की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वालों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है। यानी भारत में मिलने वाले कोरोना के नए मामलों और मौतों की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। इतना ही नहीं, रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे आगे है।