सीएम योगी पारंपरिक परिधान में आये नजर

गोरखपुर। विजयादशमी पर दिन भर चले आयोजनों के बीच शाम साढ़े चार बजे गोरखनाथ मंदिर से भव्य विजय शोभायात्रा निकली। इसकी अगुवाई सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने पारंपरिक परिधान में की।
लंकाधिपति रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की विजय पताका फहराने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने और उनके राजतिलक के प्रतीकस्वरूप गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान के लिए हर साल निकलती है। इस बार कोविड-19 की वजह से कुछ बंदिशों के साथ शोभायात्रा निकली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठाधीश्वर की पारम्परिक पोशाक में योगी, पुजारियों, पुरोहितों और साधु संतों के साथ ढोल नगाड़ों की मंगल ध्वनियों के बीच श्री गुरु गोरखनाथ के गर्भ गृह में पहुंचे। गर्भ गृह के फर्श पर बैठ कर उन्होंने गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा और आरती की। उनका आशीर्वाद लेकर शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर के लिए निकली। गोरखनाथ मंदिर से भव्य विजय शोभा यात्रा हषोल्लास और पूरी आन-बान-शान से निकली। हर बार सीएम एक खुली जीप में शोभायात्रा में शामिल होते थे लेकिन इस वह बुलेट प्रूफ गाड़ी में निकले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए सडक़ के दोनों किनारों और छतों पर भारी भीड़ जुटी थी।