पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने थामा साइकिल का दामन

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में लौट आए हैं। बसपा के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने भी सपा का दामन थाम लिया। यही नहीं यूपी सरकार में राज्यमंत्री अजीत पाल के भाई कैप्टन इंद्रपाल की भी सपा में वापसी हो गई है। बसपा के कई नेता सपा में शामिलसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इन सभी नेताओं को सपा में शामिल कराया। सलीम शेरवानी 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर बदायूं से लड़े थे। वैसे वह बदायूं से कई बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त बसपा के कोआर्डीनेटर व कद्दावर नेता रहे हैं। इसके अलावा पूर्व पीसीएस अधिकारी मुरादाबाद के वीके सैनी भी सपा में शामिल हो गए। हरदोई के शाहाबाद से बसपा विधायक रहे आसिफ उर्फ बब्बू खां, हापुड़ की धौलाना सीट से बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी नसीम बेगम ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान ने भी सपा का दामन थाम लिया।