उंगली काट रहा है आईफोन 12 का डिजायन

डेस्क। आईफोन 12 को लेकर कई लोगों ने शिकायत की है कि इस फोन के किनारे किसी चाकू जितने तेज हैं। इन लोगों का कहना है कि इसके तेज किनारों की वजह से उनकी उंगली कट गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर चोटिल उंगलियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. कई लोगों ने यह भी कहा है कि किनारे राउंड ना होने की वजह से फोन को इस्तेमाल करने में भी परेशानी हो रही है।
हाल ही लॉन्च हुए आईफोन 12 सीरीज के किनारे आईफोन 11 सीरीज की तरह राउंड नहीं, बल्कि आईफोन 4 की तरह है. आईफोन 12 के किनारे किसी बॉक्स के किनारे की तरह हैं. बता दं आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के फ्रेम एल्यूमीनियम के हैं। भारत में आईफोन-12 और आईफोन-12 प्रो की बिक्री शुक्रवार (30 अक्टूबर) से शुरू हो गई है. लेकिन ये हैंडसेट उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को प्री-बुकिंग करा ली थी. कुछ दिन पहले ही आईफोन-12 की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। भारत में आईफोन-12 (64 त्रक्च) की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए रखी गई है जबकि 128 स्टोरेज में यह इस फोन की कीमत 84,900 रूपए रखी गई है. वहीं, 245 स्टोरेज में यह हैंडसेट 94,900 में उपलब्ध होगा. जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन-12 प्रो तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 128जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,19,900 रुपए, 256 स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,29,900 रुपए और 512 स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 1,49,900 रुपए रखी गई है.