मिशन शक्ति अभियान के तहत सम्मानित होंगी जिले की 100 महिलाएं

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में बने विकास भवन में हिंदुस्तान मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की महिला प्रतिभाओं को चुनने के लिए बनी चयन समिति की पहली बैठक संपन्न हुई इस बैठक में सभी विभागों से महिला प्रतिभाओं के संबंध में रिपोर्ट लिए जाने का निर्णय लिया गया जिसके बाद पुलिस और सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभाओं की सूची बनाई जाएगी देने मिशन शक्ति के तहत सम्मानित किया जाएगा इस बैठक की अध्यक्षता चयन समिति की नोडल अफसरों जिले की सीडीओ अस्मिता लाल ने की इस बैठक में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शुभांगी शुक्ला जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा महिला कल्याण अधिकारी नेहा वाली आदि उपस्थित रहे इस बैठक में यह तय किया गया कि सभी विभागों से ऐसी महिलाओं की सूची ली जाए जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर नया मुकाम हासिल किया तथा वे अपने परिवार की नई शक्ति बनने के साथ ही समाज में भी महिला शक्ति के रूप में उभर कर सामने आई हैं ऐसी महिलाएं जिन्होंने सरकार की ऋण योजना का लाभ लेकर नया रोजगार स्थापित किया और स्वयं आत्मनिर्भर बनकर आज अन्य लोगों के परिवार का भी सहारा बनी हुई है उनकी सूची बनाने के लिए तीलियों ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश भी दिए हैं इनके अलावा उन महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा जो कि ग्रामों में समूह बनाकर महिलाओं को जागरूक करने में लगी हैं।