वन विभाग ने कछुआ रखने के आरोप में की कार्रवाई

गाजियाबाद। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने छापा मारकर एक घर से एक कछुए को रेस्क्यू कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दीक्षा भंडारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडियो शेयर करते हुए रुचि मेहरा द्वारा विभाग को सूचना मिली कि न्यू पंचवटी कॉलोनी के मकान नंबर 127 में एक कछुआ अवैध तरीके से रखा गया है जिसके बाद वन विभाग की एक टीम ने उस घर पर छापा मारकर कछुए को बरामद कर लिया है कछुए के स्वास्थ्य की जांच के बाद उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा इस मामले में आरोपी प्रदीप सक्सेना और पूजा सक्सेना के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।