नीतीश ने जहां बोला था आखिरी चुनाव: नहीं हुआ फायदा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में रुझानों में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। पहले चरण में एनडीए को नुकसान हुआ है, मगर बाकी दोनों चरणों में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्णिया में भी एनडीए का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है। हालांकि, अभी तक फाइनल नतीजे नहीं आए हैं, मगर रुझान में एनडीए बेहतर करती दिख रही है। पूर्णिया जिला के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 5 सीटों पर एनडीए गठबंधन, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर एआईएमआईएम जीत के करीब दिख रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा सीट से ही चुनावी सभा में ही अपने आखिरी चुनाव होने की बात कही थी।बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाह में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा, जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।