बिहार: 15 नवम्बर को तय होगा सीएम

पटना। राजधानी पटना में गुरुवार को नीतीश कुमार के घर पर एनडीए की एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आज शाम को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि आज की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 15 नवंबर को साढ़े 12 बजे एनडीए के सभी विधायकों की एक साथ संयुक्त बैठक होगी और उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले आज एनडीए के चारों घटक दलों जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी के नेता नीतीश कुमार के घर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। माना जा रहा है कि आज की बिहार कैबिनेट की बैठक में वर्तमान विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया जाएगा। वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर तक है। लेकिन बिहार में विधानसभा के चुनाव हो गए हैं, लिहाजा पहले विस को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।