योगी के पास कोई शेर नहीं: अखिलेश बोले

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा लॉयन सफारी से गोरखपुर चिडिय़ाघर के लिए तीन शेर ले जाने के निर्णय को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चल गया है कि उनके पास कोई शेर नहीं है। आखिरकार उन्हें शेर की जरूरत भी यहीं (इटावा) से पड़ी। दीपावली के मौके पर इटावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष ने तंज कसा कि सरकार चाहे जितने शेर इटावा से ले जाती लेकिन पहले एक लॉयर सफारी तो बना लेती। गौरतलब है कि पिछले दिनों इटावा लॉयन सफारी से तीन शेर गोरखपुर में बनकर तैयार चिडिय़ाघर के लिए भेजे जाने की खबर सामने आई थी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी तो उन पर गोरखपुर के डॉक्टरों को सैफई ले जाने के आरोप लगाते थे। ऐसा आरोप लगाने वाले आज इटावा से शेर ले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इटावा लॉयन सफारी नहीं खोल रही। उन्होंने कहा कि सरकार को डर है कि सफारी खुल जाएगी तो लोग सपा सरकार की तारीफ करने लगेंगे। इटावा के सारे वोट सपा को चले जाएंगे क्योंकि यह लॉयन सफारी बेहतरीन बनी है। उन्होंने कहा कि हाल में सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को इटावा से जोड़ दिया है। इसकी जानकारी शायद सीएम को नहीं रही होगी। उन्हें खुशी है और धन्यवाद देते हे कि कुछ तो जोड़ दिया।