गाजियाबाद में मास्क की अनदेखी पड़ेगी भारी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। जिले में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को आदेश जारी किया है। एसएसपी ने कहा है कि मास्क न लगाने पर 3 गुना ज्यादा चालान होने चाहिए। पहली बार चालान पर 100 और दूसरी बात चालान पर 500 का जुर्माना लगाया जाए। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। एसएसपी ने कहा है कि ए,बी,सी स्कीम के तहत जिले में डेढ़ सौ चेकिंग पॉइंट है सभी पर मास्क को लेकर विशेष ध्यान रखा जाए । जितने चालान प्रतिदिन मास्क को लेकर हो रहे हैं उससे तीन गुना ज्यादा चालान किए जाएं। बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाए। साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित करें । उन्हें समझाएं कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं इसमें अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की भी सुरक्षा है।