आह्वान पर औद्योगिक संगठनों ने मास्क बांटे

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शमा, गाजियाबाद। जिलाधिकारी के आह्वान पर जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने अपने इलाके में लोगों को मास्क वितरित किए । जिले भर में एक दिन में 7500 हजार मास्क बांटे गए । दरअसल बुधवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त (जॉन प्रथम) एवं (जॉन द्वितीय) तथा उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त उद्योग, जिला अपर आयुक्त जॉन प्रथम एवं अपर आयुक्त जॉन सेकंड को अपने क्षेत्रों के सहायक आयुक्त/उपायुक्त एवं व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने तथा कोविड-19 की रोकथाम के निर्देशों से व्यापार संघ एवं उद्योग बंधु के पदाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए थे । जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को औद्योगिक संगठन ने कपड़े से निर्मित मास्को का निशुल्क वितरण शुरू कराया । गाजियाबाद इंडस्ट्री फेडरेशन,बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र,टोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र लोनी,मोदीनगर क्षेत्र, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों ने घूम घूम कर उन्हें निशुल्क वितरित किए जो बिना मास्क के पाए गए ।
इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का संचालन भी शुरू कर दिया गया । तरुण शर्मा,जिला महामंत्री,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,जिला गाजियाबाद ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए अवगत कराया कि निशुल्क मास्क का वितरण जारी रहेगा । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला गाजियाबाद द्वारा 2500,मोदीनगर क्षेत्र में 1000, गाजियाबाद इंडस्ट्री फेडरेशन द्वारा 2000,बी एस रोड औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन द्वारा 2000, साहिबाबाद औद्योगिक संगठन द्वारा 1500 तथा ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक संगठन द्वारा 1000 मास्क यानी कुल 10000 मास्क का निशुल्क वितरण कराया गया ।