तय हो गया इलेक्ट्रिक बसों का रूट

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। पहले चरण में शहर में 10 रूटों पर ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेगी। नगर आयुक्त,परिवहन विभाग और यूपी रोडवेज के अधिकारियों के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी चयनित रूटों पर सहमति दे दी गई है। एसपी ट्रैफिक की ओर से इन चयनित रूटों में मामूली संशोधन किया गया है। नगर निगम इन संशोधनों के साथ चयनित रूटों की सूची शासन को भेजेगा। जल्द ही नगर निगम,रोडवेज समेत पांच विभागों के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी इन 10 रूटों पर बसों के स्टॉपेज भी तय करेगी। एक सप्ताह पहले बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय पर बैठक में नगर निगम, परिवहन विभाग और रोडवेज अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह 10 रूट तय किए गए थे। इस कमेटी में दो रूट मोदीनगर से कौशांबी और नया बस अड्डा से दादरी को निरस्त कर दिया था। रूटों की यह सूची इस कमेटी ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भेजी थी । नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि एसपी ट्रैफिक ने भी इन रूटों को सहमति दे दी है। उन्होंने कौशांबी और दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम तक चलने वाली बसों को डासना तक और भोपुरा के रूट को सीमापुरी बॉर्डर तक बढ़ाने का सुझाव दिया। बता दें कि अप्रैल 2021 से शहर में 50 इलेक्ट्रिक बातों को दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम को इन बसों के संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम की ओर से जमीन चिन्हित करने के बाद अकबरपुर बहरामपुर में बसों का चार्जिंग स्टेशन और डिपो बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
बसों के रूट इस प्रकार होंगे–
1- शालीमार गार्डन से पुराना रेलवे स्टेशन वाया मोहन नगर,नया बस अड्डा।
2- डासना से कौशांबी वाया पुराना बस अड्डा,मोहन नगर ।
3- टीला मोड़ से नया बस अड्डा वाया भोपुरा,मोहन नगर ।
4- कौशांबी से डासना बाया गोविंदपुरम,एनएच-9,लाल कुआं ।
5- सूर्य नगर से नोएडा सिटी सेंटर वाया कनावनी,सीआईएसफ रोड ।
6- कौशांबी से एएलटी सेंटर वाया मोहन नगर व पुराना बस अड्डा ।
7- दिलशाद गार्डन से डासना वाया गोविंदपुरम व मोहन नगर।
8- मोहन नगर से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए एएलटी रोड के रास्ते एनएच-9 तक।
9- पुराना बस अड्डे से हापुड चुंगी, डायमंड फ्लाईओवर, लाल कुआं, विजयनगर,नए बस अड्डे होते हुए पुराना बस अड्डा।
10- पुराने बस अड्डे से नोएडा सिटी सेंटर वाया विजयनगर।