शराब ने शादी के मंडप को बनाया जंग का मैदान

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील की किशन कुंज कॉलोनी के एक फार्म हाउस में दूल्हे के दोस्तों ने सोमरस पीकर ऐसा तांडव मचाया कि दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया कहा की जब अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा। इसके बाद वर वधु पक्ष के लोगों के बीच जबरदस्त मारपीट व पत्थरबाजी करते हुए खूनी संघर्ष भी हो गया । इस खूनी संघर्ष में वधू पक्ष के काफी लोग व खुद दुल्हन का भाई घायल हो गए। पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर वर व वधु दोनों पक्ष को शांत कराया।
ग्रामीण क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का विवाह निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवक के साथ तय किया था। विवाह के समय शाम को युवक बारात लेकर तिबड़ा मार्ग स्थित फार्म हाउस पहुंचा। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बारात काफी देर से पहुंची थी जिस कारण भोजन कम पड़ गया था। शुरू में तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। दूल्हा बारात लेकर चढ़त करता हुआ मंडप तक पहुंच भी गया था। लडक़ी पक्ष का आरोप है कि चढत के बाद फार्म हाउस पहुंचे दूल्हे के दोस्तों ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कैटरिंग का काम करने वाले हलवाई के साथ आए मजदूरों के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी जब दुल्हन के पक्ष के लोगों ने व दुल्हन के भाई ने उन्हें ऐसा न करने से मनाने का प्रयास किया तो दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के भाई के साथ ही मारपीट करनी शुरू कर दी और उन्हें घायल भी कर दिया। इसके बाद वर-वधू पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लात घूंसे व कुर्सियां चली। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने पथराव भी किया। इस संघर्ष में वर-वधू पक्ष के काफी लोग घायल हो गए। सूचना देने पर पुलिस आई और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दूल्हा पक्ष के लोगों का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने हमारे साथ अभद्रता की थी। मामला इतना बढ़ गया कि पहले दूल्हा शादी करने से इनकार करने लगा और फिर दुल्हन ने ही शादी से साफ मना कर दिया। दुल्हन का कहना है कि लडक़े की संगत ऐसी दिखाई दे रही है तो आगे क्या हाल होगा। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दहेज में कार भी मांगी गई थी इसलिए शादी से इनकार किया गया है। अगले दिन परिजनों ने लडक़ी की शादी किसी अन्य योग्य युवक के साथ कर दी।फार्म हाउस में झगड़ा होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व उसके संबंधियों को हिरासत में ले लिया। वधू पक्ष के परिजनों ने इस संबंध में थाने में लिखित में तहरीर भी दे दी। इसके बाद दोनों पक्षों के वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तियों के बीच बैठक हुई। गांव पुठी के पूर्व प्रधान राकेश कुमार ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बैठक में तय हुआ कि दुल्हन पक्ष को दूल्हा पक्ष शादी में मिला हुआ सारा सामान लौटाएगा व शादी में खाने पर हुए खर्च का भुगतान वधू पक्ष को करेगा।सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि तिबड़ा मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में किसी बात को लेकर वर व वधु पक्ष में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सूचना पर मौके पर पुलिस को भेजा गया था लेकिन दोनों पक्षों के वरिष्ठ व्यक्तियों ने वर व वधु पक्ष का आपस में समझौता करा दिया था जिस कारण दुल्हन पक्ष के लोगों ने दी गई अपनी तहरीर वापस ले ली थी।