निराले चोर : लग्जरी कार चुराते थे सूट बूट वाले चोर

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। पुलिस ने मौज-मस्ती के लिए चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है। गाजियाबाद पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लग्जरी सूट पहनकर और लग्जरी कार से आकर वारदात करते थे। इनके पास से दो लग्जरी कार के अलावा पौने दो लाख की नकदी और करीब चार लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश लग्जरी गाडिय़ों में चलते थे और हमेशा सूट या ब्लेजर आदि पहनते थे यदि कहीं जांच में रोका जाता था तो रोब जमा कर आराम से निकल जाते थे। पूछताछ में इन बदमाशों ने अपनी पहचान काजीवाड़ा सिकंदर गेट हापुड़ निवासी आरिफ उर्फ कल्लू,समय पुर जिला मेरठ निवासी ताज मोहम्मद,सीतापुर निवासी मुरसलीन और कानून गोयान हापुड़ के रहने वाले पुनीत वर्मा के रूप में बताई है। इन्होंने गाजियाबाद के अलावा हापुड, मेरठ,दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 100 से अधिक वारदात को कबूल किया है। इनमें से 30 वारदात को अकेले गाजियाबाद के ही अलग-अलग क्षेत्रों में अंजाम दिया है । गिरोह के सदस्य पहले से रेकी नहीं करते थे। किसी भी इलाके में घूमते हुए टारगेट पॉइंट चुनते थे। इसमें देखते थे कि कौन से घर के बाहर कई दिन का अखबार पडा है। इसके बाद उस घर में चोरी करते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। आवश्यकता पडऩे पर पुलिस रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी। इनमें से एक अपराधी के बारे में एसपी सिटी ने बताया कि गैंग का सरगना आरिफ उर्फ कल्लू चोरी के एक अन्य मामले में गाजियाबाद के ही जेल में बंद था। कल्लू 15 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था और भाई दूज के दिन कवि नगर थाना क्षेत्र के महरौली में घरों के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।