गुजरात में चार चरणों में लगेगा कोरोना टीका

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को कहा है कि प्रधानमंत्री जल्द ही देश की जनता को वैक्सीन देने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने बताया है की 2-3 सप्ताहों के अंदर वैक्सीन भारत आ जाएगी। गुजरात पूरी तरह तैयार है। वैक्सीन को बांटने के लिए जो चार स्टेज बताई गई हैं, उस हिसाब से पूरा तंत्र काम में लगा हुआ है।मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा है कि हम कोरोना वायरस टीकों को 4 चरणों में लगाएंगे। जिसमें सबसे पहले हेल्थकेयर श्रमिक, कोरोना योद्धा, 50 साल से ऊपर और 50 साल से कम के लोगों को कॉम्बिडिटी के साथ प्रशासित करेंगे। हम एक डेटाबेस बना रहे हैं और टीके के भंडारण और परिवहन के लिए बुनियादी ढांचे पर काम कर रहे हैं।बता दें कि दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन किया है। फाइजर ने उसके कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है।