यूपी सीमा पर पुलिस अफसरों ने परखी व्यवस्था

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी शांतिपूर्ण रहा। किसानों ने सुबह से शाम तक एक बार भी पुलिस का बैरिकेड नहीं तोड़ा। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। पुलिस महा निरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने यूपी गेट पहुंच कर जायजा लिया। किसानों से बातचीत की। कौशांबी थाना में अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसान कई दिनों से यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे हैं। पहले दिन से लेकर बुधवार तक हर दिन उन्होंने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड तोड़ है। शुक्रवार को पूरे दिन किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहे। एक बार भी बैरिकेड नहीं तोड़ा। मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को किसानों ने बुला कर चाय नाश्ता भी कराया । भोजन भी परोसा। उनसे स्वस्थ बातचीत की। इन सब के बावजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से सतर्क रहे । पुलिस अधीक्षक नगर सेकंड ज्ञानेंद्र, एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट विनय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन यूपी गेट पर डटी रही। दोनों अधिकारियों ने कई बार किसान नेताओं व किसानों से बातचीत की। पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज प्रवीण कुमार शुक्रवार को यूपी गेट पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किसान नेताओं व किसानों से वार्ता की। उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। किसानों ने भी शांतिपूर्वक आंदोलन करने की बात की।