लालू की हालत गंभीर: किडनी डैमेज

रांची। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर ने इस पर चिंता जताई है और संबंधित विभागों को इस बारे में सूचित कर दिया है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाजरत हैं। उन्होंने बताया है कि लालू की किडनी मात्र 25 फीसदी ही काम कर रही है।
लालू का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। भविष्यवाणी करना मुश्किल है। यह स्पष्ट रूप से खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।’