संपत्ति विवाद में फायर करके हुआ फरार

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। एनसीआर में प्रॉपर्टी के ऊंचे भाव हो जाने के कारण आपसी संबंधों में विवाद आए दिन देखने को मिलते हैं। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के स्वर्ण जयंती पार्क के पास कुछ युवकों ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते कार पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पीडि़त और उसके दोस्त ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में नामजद शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त अखिलेश शर्मा अपने दोस्त दीपक कसाना के साथ देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास घर जा रहे थे । इसी दौरान इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास नितिन शर्मा और उसके साथी अनुज के साथ कार से वहां पहुंचे। उसके कुछ साथी दूसरी कार से व बाइक से वहां पहुंचे और अखिलेश शर्मा की कार पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले में अखिलेश ने अपने साथी के साथ कार से भागने की कोशिश की जिससे हड़बड़ाहट में कार पेड़ से टकरा गई । इसके बाद उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। फायरिंग से कार का शीशा टूट गया। एसपी-सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अखिलेश शर्मा ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।