एप्पल का हाल: लाखों का फोन, कर्मचारियों को वेतन के लाले

डेस्क। कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित एप्पल आई फोन बनाने वाली एक फैक्ट्री में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी सैलरी न मिलने के चलते गुस्से में थे, जिस वजह से उन्होंने उत्पात मचाया। ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं, जिसका हेडक्वार्टर ताइवान में है। रिपोर्ट की मानें तो कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया।
बता दें कि आईफोन बनाने वाली यह फैक्ट्री कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘वेतन’ संबंधी मसलों को लेकर कर्मचारियों ने पथराव किया, खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, गाडिय़ों, फर्नीचर, कंप्यूटर और लैपटॉप को नुकसान पहुंचाया। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, हिंसक घटना में कई कर्मचारी शामिल थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्माचारियों का दावा है कि उनमें से अधिकतर से 12 से भी ज्यादा घंटे काम कराया जाता है, लेकिन 7-8 घंटे के हिसाब से सिर्फ 200 से 300 रुपये तक दिए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब मैनेजमेंट कर्मचारियों की शिकायतें दूर करने में नाकाम रहा तो फैक्ट्री में तोडफ़ोड़ की गई। इसके साथ ही कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। कंपनी की ओर से इस हिंसा या सैलरी के मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ट्रेड यूनियन के एक नेता ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए अधिकतर कर्मचारियों को ‘समय’ पर तनख्वाह नहीं दी जाती है और वेतन में कटौती को लेकर भी वे परेशान हैं। बता दें कि विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन एप्पल के लिए आईफोन 7, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य ब्रैंड्स के लिए आईटी प्रोडक्ट बनाती है।