एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसके बाद गाजियाबाद तथा नोएडा का स्थान रहा।
प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार बुधवार को ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 340, गाजियाबाद में 326 और नोएडा में यह सूचकांक 297 दर्ज किया गया।ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 235 और गुरुग्राम में यह 236 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 324, बागपत में 235, हापुड़ में 111 दर्ज किया गया।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन बुधवार को प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया।