शाह का निर्देश: बंगाल में आतंकियों का पता लगाये एनआईए

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। इस दौरान राजीनितक कार्यक्रमों के साथ-साथ उनकी विभागीय गतिविधियां भी देखने को मिल रही है। गृह मंत्री ने कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के संग एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने बंगाल में आतंकी मॉड्यूल की जांच की प्रगति को लेकर रिपोर्ट ली। उन्होंने एनआईए से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा और अल कायदा जैसे आतंकवादी समूहों के नेटवर्क का पता लगाने को कहा।
एनआईए के अधिकारियों के साथ-साथ डीआईजी दीपक कुमार से शाह ने हाल के मामलों का विवरण मांगा। आपको बता दें कि सितंबर में एनआईए ने उत्तर 24 परगना के बदुरिया से लश्कर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। नवंबर में अल कायदा के एक “पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल” का भंडाफोड़ किया।