रिलायंस बनायेगी दुनिया का सबसे बड़ा चिडिय़ाघर

डेस्क। गुजरात के जामनगर में देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा चिडिय़ाघर बनने जा रहा है। ऐसा चिडिय़ाघर जहां पूरे देश और दुनिया से 100 अलग-अलग प्रजातियों के जानवर, पक्षी और रेप्टाइल्स को रखा जाएगा। यह चिडिय़ाघर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनाने जा रहा है।
कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे चिडिय़ाघर की खबरों की पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक, चिडिय़ाघर बनाने में चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की काफी दिलचस्पी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चिडिय़ाघर 280 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यह जमीन जामनगर में कंपनी के मोती खावड़ी प्रोजेक्ट के पास ही है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस की वजह से पहले ही देरी हो चुकी है और अगर आगे सबकुछ समय पर हुआ तो यह चिडिय़ाघर आम जनता के लिए अगले दो सालों में खुल जाएगा। कॉरपोरेट अफेयर्स डायरेक्टर परिमल नथवानी ने बताया, ‘इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी हैं।’इस चिडिय़ाघर में जानवरों की प्रजाति के अनुसार कई सेक्शन होंगे जैसे- फॉरेस्ट ऑफ इंडिया, फ्रॉग हाउस, इंसेक्ट लाइफ, ड्रैगनस लैंड, एक्सोटिक आइलैंड। इन सेक्शन्स का लेआउट केंद्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी साझा किया जाएगा।