महामाया स्टेडियम: धूल खा रहे हैं जिम के उपकरण

गाजियाबाद। जनपद के महामाया स्टेडियम में बना अत्याधुनिक जिम खेल विभाग की लापरवाही के कारण पूर्णत: तैयार होने के बावजूद विगत 1 वर्ष से शुभ मुहूर्त के अभाव में अभी तक आराम नहीं हो सका है । खिलाडिय़ों द्वारा पूछे जाने पर विभाग द्वारा उन्हें आश्वासन देकर टरका दिया जाता है । बताते चलें कि खेल निदेशालय द्वारा जनपद के महामाया स्टेडियम में 52 लाख के उपकरणों द्वारा इस जिम्नेशियम की शुरुआत की जानी थी । पहले तो इसके लिए जिम्नेशियम हॉल की पुरानी जगह ही मुकर्रर की गई । जब जीर्णोद्धार के बाद हाल बनकर तैयार हुआ तो विभाग द्वारा अचानक दर्शक दीर्घा के भूतल पर संचालन का फैसला लिया गया । यह जिम अब पूर्णत: तैयार है परंतु विभाग वाले अब शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं । आरोप है कि इस जिम के उपयोग से खिलाडिय़ों को वंचित रखा गया है जबकि विभाग के अधिकारियों उनके परिवार के सदस्यों एवं उनके शुभचिंतकों के लिए जिम के दरवाजे बिना किसी रोक-टोक के खुले रखे गए हैं ।