किसानों की शहीदी व्यर्थ नहीं जाएगी: बाबा टिकैत

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। दिल्ली यूपी की सीमा यूपी गेट पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उत्तरी भारत के किसानों ने सभा का आयोजन किया । सभा में आंदोलन के दौरान अमर शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित कर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 29 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस आंदोलन के दौरान हरियाणा व पंजाब के किसान शहीद हुए हैं। बाबा राकेश टिकैत ने बताया कि इन किसानों में कोई किसान आंदोलन स्थल पर आने के प्रयास के दौरान दुर्घटना में मारा गया,किसी किसान की आंदोलन स्थल पर इस कडक़ड़ाती ठंड व प्रशासन के अमानवीय व्यवहार से पीडि़त हो बीमार होकर मृत्यु हुई तो कोई कथित रूप से पुलिस प्रशासन के असहनीय बल प्रयोग से मर गया। किसानों की शहादत को सलामी देने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी किसानों के बीच पहुंचे लेकिन उन्हें मंच साझा नहीं करने दिया गया। वह करीब आधा घंटा किसानों के बीच रहे। बाबा राकेश टिकैत की चेतावनी पर आज पुलिस प्रशासन ने वहां पहुंच कर उन्हें आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ते में नहीं रोका जाएगा। पंजाबी सिंगर बब्बू मान और उनके साथी भी पहुंचे और श्रद्धांजलि देने तथा इस दौरान विकल्प मंच शाहदरा की तरफ से एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। नाटक का नाम था “जनता पागल हो गई है”। नाटक को सन 1974 में शिवराम ने लिखा था।