किसान आंदोलन में शिवसेना का आगाज

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ता भी सडक़ों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित दनकौर कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसान विरोधी कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। युवा शिवसेना के जिला प्रमुख त्रिलोक नागर ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को अविलंब वापस लेना चाहिए। भारत कृषि प्रधान देश है और आज देश भर का अन्नदाता इस कडक़ड़ाती ठंड में कृषि बिलों को वापस कराने को लेकर सडक़ों पर आंदोलन करने को मजबूर है इससे ज्यादा भारत देश का और क्या दुर्भाग्य हो सकता है। शिवसेना केंद्र सरकार की इस नीति का घोर विरोध करती है और किसान विरोधी इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करती है। इस मौके पर देवेंद्र दत्त शर्मा,सोनू शर्मा, आरती, चीनू , सुनील ठाकुर,सुबोध नागर, गुलजार, अनोखेलाल,सोहन पाल, कपिल,राम अवतार आदि मौजूद थे।