कंगना मामला: बीएमसी को मिला नोटिस

मुंबई। ऐक्ट्रस कंगना रनौत और बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) की तकरार के के मामले में बीते महीने बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब महाराष्ट्र के मानवाधिकार आयोग ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पेश होने के लिए तलब किया है। मानवाधिकार आयोग ने कंगना रनौत की प्रॉपर्टी पर बीएमसी द्वारा बुलडोजर चलाए जाने के मामले में एक शिकायत के बाद कमिश्नर को यह नोटिस भेजा है। ऐसा माना जाता रहा है कि इकबाल सिंह चहल के निर्देश पर ही बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोडफ़ोड़ की थी।