गाजियाबाद :नगर निगम ने करोड़ों की भूमि से हटाया अवैध कब्जा

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। नगर निगम में करीब 105 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में संपत्ति अधीक्षक,प्रवर्तन दल प्रभारी व प्रवर्तन दल की टीम ने की है। नगर निगम से प्राप्त सूचना के अनुसार नगर आयुक्त के आदेश पर चल रहे नगर निगम का अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत सिटी जॉन स्थित सदीक नगर के खसरा नंबर 319,322, 326,327,329,331, 333,335,343 तथा नूर नगर के खसरा नंबर 371,376,381,388, 395,396 तथा 400 की 32800 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कबजा मुक्त कराया गया । इसकी वर्तमान मार्केट दर लगभग 105 करोड रुपए है। कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर जुताई कराकर तारबंदी की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराई भूमि के स्वामियों द्वारा कहा गया कि हिंडन विहार,शिब्बन पुरा,सेवा नगर,अमन कॉलोनी,चमन कॉलोनी,गुलजार कॉलोनी,शहीद नगर,संजय कॉलोनी में हुए अवैध कब्जों पर तो प्रशासन व नगर निगम का ध्यान नहीं है । प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति से काम किया जा रहा है।