किसान दिवस पर पहली बार किसानों के उत्पीडऩ के विरुद्ध किसान आंदोलन : दिनेश कौशिक सेवा दल

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। कई राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस सेवादल के एनसीआर प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव श्री दिनेश कौशिक ने बताया कि देश के विकास के लिए नेताओं को महान किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों के अनुसार सेवा भाव से समर्पित होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के किसानों की खुशहाली को देश की तरक्की के साथ जोडक़र देखते थे साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार देश के किसानों को यह दिन देखना पड़ रहा है कि किसान दिवस के दिन किसानों को अपने उत्पीडऩ के खिलाफ अपने हको के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक व महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोक दल कार्यकर्ताओं द्वारा मेरठ रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बॉबी चौधरी और महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने लड्डू बांट का जन्मदिवस की बधाई दी। चौधरी तेजपाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर काम करना चाहिए। दूसरी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान संघर्ष के रूप में मनाया गया । किसान अध्यादेश के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया। बाद में किसानों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने पटेल नगर में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।