क्रिसमस डे: ओमसन पब्लिक स्कूल ने किया भव्य आयोजन

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। मुरादनगर के दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस डे का भव्य व शानदार आयोजन किया गया। आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन व निखारने का बच्चों को सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंटा क्लोज की लाइव परफॉर्मेंस के साथ हुआ। कक्षा आठ के छात्र शिवांग ने सेंटा क्लॉज की भूमिका में बच्चों को किसमिस के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा उन्हें कोरोना से ना डरने व अपनी सुरक्षा के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी,जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं व मास्क,सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। दिव्यंका, आरव शर्मा, अक्षिता, अल्फिया,रुद्रांक्ष,अंशिका,राधिका, मोहम्मद असलम,तेजस त्यागी, आस्था शर्मा,कृष कुमार,आरजू , कशिश चौधरी आदि बच्चों ने मनमोहक व बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार वितरण के समय स्कूल के निदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया कि नई शिक्षा नीति व एनसीएफ हमारी शिक्षा के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसी पर आधारित एक वर्कशॉप स्कूल में आयोजित की गई थी । उसमें भाग लेने वाले अध्यापक,अध्यापिकाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निदेशक अनुराग गुप्ता द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। स्कूल प्रबंधक अशोक गुप्ता ने देश के महापुरुष पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत रतन भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर कोटि कोटि नमन करते हुए विजयी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित व आशीर्वाद प्रदान किया। कोरोना महामारी के ऐसे प्रतिकूल समय में भी बच्चों द्वारा आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा व कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अन्य सभी के लिए उन्होंने बहुत ही प्रेरणादायक बताया और कहा कि बच्चे पहले ही अपनी कला व प्रतिभा को ऑनलाइन कक्षा में प्रकट कर रहे हैं। उनके प्रयास को उन्होंने ह्रदय से सराहा। इस अवसर पर अनन्या शर्मा,रितु दास,छवि रस्तोगी,परमेश शर्मा, प्रवेश, निशांत, सीमा,उषा वर्मा,छाया गुप्ता,इशिका आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित व सहभागी बनकर आयोजन को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।